मधेली दियारा में डूबने से बच्चे की मौत

मधेपुरा। सिंहार पंचायत के मधेली दियारा में गुरुवार को डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मधेली दियारा के वार्ड नौ निवासी मु. चुनो आलम के 11 वर्षीय पुत्र मु. मंजर घर के पीछे में शौच करने गया। इस दौरान पैर फिसलने से खाई में जाने के बाद डूबने से मौत हो गई। वहीं आसपास में कार्य कर रहे किसानों एवं आसपास के गा्रमीणों की सहायता से आधा घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला। तब तक बालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ अभय कुमार, एसआइ रवींद्र कुमार राय ने घटने का जायजा ले लिया। मृतक के परिजनों ने हाफिज की पढ़ाई कराने के के कारण पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मौके पर वार्ड सदस्य मु. ऐनुल सहित अन्य मौजूद थे।

नदी के कटाव से लोगों को सता रहा भय यह भी पढ़ें
-
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार