रोहतास : एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने गुरूवार को सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में शिथिलता बरती जा रही है। नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी। पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल मरीज को आइसोलेट करने का निर्देश दिया। एसडीएम के साथ एएसडीएम रिजवान फिरदौस कुरैशी भी मौजूद थे।
महिला का बाल काट गांव में घुमाया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस