बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के बेलांव पंचायत के मनहथा घाट पर ठोरा नदी में गुरुवको एक युवक तैर कर नदी पार करने के क्रम में तेज धार में बह गया। उसके डूबने की खबर मिलते ही ठोरा नदी के तट पर भीड़ लग गई। युवक को ढूंढने के लिए सिकरौल लख पर ग्रामीणों द्वारा नदी में जाल लगाया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला था। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि दो गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना के हरो•ा गांव निवासी भृगुनाथ यादव का पुत्र विकास यादव मनहथा गांव गया था। वहां से लौटने के क्रम में मनहथा नदी घाट पर नदी को तैर कर पार कर रहा था। इसी क्रम में नदी की तेज धार में वह बह गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवक को नदी में डूबते देख शोर मचाया और उसे बचाने के लिए दौड़े। तबतक युवक उनकी आंखों से ओझल हो गया।
पार्टी नेताओं को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तेजस्वी, उमड़ी भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस