रोहतास : जिला कृषि पदाधिकारी संजयनाथ तिवारी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब स्थित सरस्वती खाद भंडार पर छापेमारी कर ट्रक पर लदी 539 बोरी खाद जब्त कर ली। उक्त खाद कालाबाजारी को लेकर बोरों को अनलोड किया जा रहा था। ट्रक का नंबर सीजी15एसी-5348 है। वहीं इस मामले में प्रतिष्ठान के मालिक खाद व्यवसायी रामनारायण प्रसाद के गोदाम में रखे 412 बैग उर्वरक को भी दुकान में सील कर दिया गया। ट्रक लदे उर्वरक को जब्त कर करवंदिया गोदाम मेसर्स बिहार इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर अभिषेक कुमार सिंह को जिम्मेनामा पर देकर गोदाम सील कर दिया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्रकुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों की टोह में चलाया जा रहा सर्च आपरेशन यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि डीएओ को गुप्त सूचना मिली थी कि मेसर्स सरस्वती खाद भंडार अमरा तालाब में खाद की बड़ी खेप ट्रक से पहुंची है, जिसे उर्वरक व्यवसायी अपने दुकान पर अनलोड करा रहा है। सूचना पर डीएओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम के साथ पहुंचा तो, पाया कि उक्त ट्रक से 539 बैग (24.255 एमटी) यूरिया उतारा जा रहा है। ट्रक चालक से उर्वरक से संबंधित कागजात की मांग करने पर उसने प्रस्तुत नहीं किया। इस दौरान उक्त प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर की खोजबीन की गई तो उनका कोई अता पता नहीं चला। वहां मौजूद उनके लड़के ने भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। बहरहाल इस कार्रवाई के बाद खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा है। विभाग का मानना है कि जब्त उर्वरक कालाबाजारी की नीयत उतारा जा रहा था। छापेमारी टीम में विभागीय लिपिक अमर कुमार, प्रचारी राजू कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, चालक जुगनू आलम समेत अन्य शामिल थे। जब्त उर्वरकों का विवरण:
कृभको यूरिया- 18 बैग
किसान यूरिया- 240 बैग
यारावेरा यूरिया- 31 बैग
जेपी चांद छाप यूरिया- 167 बैग
उत्तम यूरिया- 29 बैग
सरदार यूरिया- 54 बैग
कुल - 539 बैग गोदाम में सील किए गए उर्वरक का विवरण:
नवरतना मिश्रण खाद- 25 बोरी
पारस मिश्रण- 37 बोरी
किसान डीएपी- 27 बोरी
कृभको यूरिया- 113 बोरी
किसान यूरिया- 116 बोरी
चांद यूरिया- 17 बोरी
शक्तिमान यूरिया- 33 बोरी
पारस पोटास- 19 बोरी
यारावेरा यूरिया- तीन बोरी
किसान सल्फर- चार बोरी
शक्तिमान उर्जा (जाइम)- दो बोरी
पीपीएल (जाइम)- आठ बोरी
टैम्सयोर जाइम- छह बोरी
शक्तिमान फोरेट- एक बोरी
श्रीराम फोरेट- एक बोरी
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस