मां नीना गुप्ता के साथ काम करने पर मसाबा ने की बात

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने आगामी सीरीज में अपनी मां, अभिनेत्री नीना गुप्ता संग काम करने के अपने अनुभव का खुलासा किया है। सीरीज का नाम मसाबा मसाबा है जिसे 28 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा।

मसाबा कहती हैं, मां और मैंने अपने-अपने काल्पनिक किरदारों को निभाया है। सीरीज में हमारी जिंदगी की एक झलक है, कुछ बिताए गए बेहतरीन पल हैं, काल्पनिक होते हुए भी इसमें कई पुरानी यादें ताजा हुई हैं। मां के साथ काम करने का अनुभव काफी खास रहा।
मसाबा का कहना है कि यह सीरीज खुशी, आंसू, संघर्ष और प्रेरणा से लैस है और उम्मीद करती हूं कि दुनियाभर में महिलाएं इससे खुद को जोड़ पाएंगी।
मसाबा की जिंदगी के कुछ वास्तविक अनुभवों पर आधारित नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में उनकी पृष्ठभूमि, उनके पारिवारिक व फैशन की दुनिया जुड़ी बातें और डेटिंग की दुनिया में उनके कदम रखने से संबंधित बातें भी होंगी।
-आईएएनएस
एएसएन/आरएचए

अन्य समाचार