सचिन पायलट समेत बागी विधायकों की वापसी, गहलोत बोले- अपने तो अपने होते हैं, पढ़ें दिनभर के Updates

करीब एक महीने से राजस्थान सरकार में चल रहा सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) अब थम गया है. कांग्रेस (Congress) हो या बीजेपी अब दोनों ही पार्टियां शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी में लगी हैं, लेकिन गुरुवार का दिन कांग्रेस के लिए काफी अहम रहा, क्योंकि सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थन वाले सभी विधायक आज वापस आ गए. इस दौरान पायलट और गहलोत ने हाथ मिलाया और पुरानी बातों को भूल जाने की बात कही

दरअसल गुरुवार का दिन कांग्रेस के लिए इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण था, कल विधानसभा में गहलोत सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. हालांकि कांग्रेस का कहना था कि बागियों के बिना भी उसके पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन अब रूठे हुए पायलट और दूसरे विधायकों के आ जाने से कांग्रेस के खेमे में काफी राहत हुई होगी.
पढ़ें दिनभर का घटनाक्रम.

अन्य समाचार