रोहतास। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में इंटर, स्नातक समेत सभी विभागों में नामांकन प्रारंभ हो गया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मुख्यद्वार पर थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परिसर में प्रवेश की अनुमति छात्रों को दी जा रही है।
प्राचार्य प्रो. सतीश नारायण लाल ने बताया कि नामांकन के लिए जितने भी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन किए थे। जिनका जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के लिए मेधा सूची प्रकाशित की गई है, उनका नामांकन प्रारंभ हो गया है। जिसमें इंटरमीडिएट के लिए 17 अगस्त तक एवं स्नातक प्रथम खंड को ले 14 अगस्त तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए कॉलेज में दो अलग-अलग काउंटर खोले गए हैं, ताकि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र जमा कर सके। छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन फॉर्म जमा करने का भी प्रावधान किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव को ले उन्हें कॉलेज में आने की आवश्यकता नहीं पड़े। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मात्र रसीद के सत्यापन के लिए यहां एक बार आना पड़ेगा। कॉलेज में आने वाले सभी लोगों को गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिग के पश्चात परिसर में प्रवेश करने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि इंटर और स्नातक के साथ-साथ बीबीए, बीसीए में भी नामांकन प्रारंभ है। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय महामंत्री राधारमण सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नामांकन के साथ-साथ शारीरिक दूरी और महामारी से बचाव के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। छात्र छात्राओं से मास्क लगाकर आने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील भी की गई है।
युवक से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस