चीन का हैरान कर देने वाला दावा, ब्राजील से आए चिकन निकले कोरोनावायरस पॉजिटिव

पूरी दुनिया में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इसको लेकर शुरू से ही तरह तरह की खबरें आ रही हैं। वहीं हाल ही में चीन ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। चीन का कहना है कि ब्राजील से आए फ्रोजन चिकन में कोरोना वायरस मिला है। वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इक्वाडोर से आयातित झींगे में कोरोना वायरस मिला था।

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद ही यह एडवाइजरी जारी की गई
इसके बाद से ही चीन में शेन्झेन शहन के निवासियों से विदेशी फ्रोजन खाने को खरीदते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। ब्राजील से आए फ्रोजन चिकन में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद ही यह एडवाइजरी जारी की गई है। हांलाकि जून में चीन ने ब्राजील के साथ कई और बाकी देश से मीट इंपोर्ट रोक दिया था। जिसे बाद में हटा दिया गया था। इसके बाद से ही विदेश से आने आने वाले सी फूड और मीट की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी। इसके चलते ही स्थानीय सेंटर में चिकन विंग्स की सतह से सैंपल लिया गया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से ही वहां हड़कंप मच गया।
माउथवॉश के गरारे से कम होगा कोरोना वायरस का खतरा, साइंटिस्ट ने किया खुलासा
अभी तक ब्राजील ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है
वहीं शेन्झेन के स्वास्थय अधिकारियों ने इंफेक्शन के सामान के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया है। वहीं इंफेक्टेड पैकेट के पास रखे गए बाकी चीजों को भी कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। बयान के अनुसार सभी चीजें नेगेटिव आए हैं। हांलाकि अभी तक ब्राजील ने इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है। वहीं दुनियाभर में फैले इस खतरनाक वायरस का संबंध वुहान में समुद्री प्रोडक्ट की मार्केट से जोड़ा जा रहा है। इस मार्केट में सांप, चमगादड़ समेत कई जीवों का मीट मिलता है।

अन्य समाचार