Astrology tips: शुक्रवार को जरूर आजमाएं ये 10 टोटके, मिलेगा धन होगी बरकत

शुक्रवार के दिन जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है। धन की देवी मां लक्ष्मी मनुष्य की इस समस्या का निवारण कर सकती हैं। लेकिन मां लक्ष्मी चंचला होती हैं। यानी वह एक स्थान पर टिकती नहीं हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे 10 उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर करने चाहिए।

* सुबह उठ कर मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं। *नॉर्थ ईस्ट में गाय के घी का दीप जलाएं। दीप में लाल रंग धागा रखें। इस से आर्थिक संकट हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है * अगर पति-पत्नी में तनाव रहता है तो शुक्रवार को बेडरूम में पक्षी जोड़े की फोटो लगाने से लाभ होगा।
* अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शकर डालें। *शुक्रवार को 3 कुंवारी कंयाओं को खीर खिलाएं और पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। इस से आपको लाभ होगा। * गजलक्ष्मी मां की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है। * शुक्रवार के दिन श्रीयंत्र का दूध से अभिषेक करें. इससे अचूक धन की प्राप्ति होती है।
* वीरलक्ष्मी माता की उपासना सौभाग्य के साथ स्वास्‍थ्य भी देने वाली होती है। *पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालें इस से घर में लक्ष्मी का वास रहता है। * घर में बार-बार धनहानि हो रही हो तो शुक्रवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।

अन्य समाचार