'इलाज के दौरान कर रहे रिस्पॉन्ड, सभी पैरामीटर्स स्थिर', बेटे ने दिया प्रणब मुखर्जी का Health Update

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की सेहत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वो वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator Support) पर हैं. इस बीच प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके अपने पिता की सेहत का अपडेट बताया है.

'हमेशा ही फाइटर रहे हैं मेरे पिता'
अभिजीत मुखर्जी ने लिखा, "मेरे पिता हमेशा ही फाइटर रहे हैं! इलाज के दौरान वो धीरे-धीरे प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके सभी अहम पैरामीटर्स स्थिर हैं. मैं हर एक शुभ चिंतक से यह गुजारिश करता हूं कि वो मेरे पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करे! हमें उनकी जरूरत है."

- Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 13, 2020
इससे पहले अभिजीत मुखर्जी ने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता जीवित हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से उनकी हालत स्थिर हैं! प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है."
प्रणब मुखर्जी की बेटी ने की अपील
प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट किया कि 'मेरे पिता के बारे में आ रही खबरें गलत हैं. मैं अनुरोध करती हूं, विशेषकर मीडिया से कि मुझे फोन ना करें.. ताकि अस्पताल से कोई भी जानकारी आने के समय मेरा फोन बिजी ना हो.'
गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अस्पताल में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा खून का थक्का जम गया है. इसकी वजह से उनका जीवन बचाने के लिए ब्रेन सर्जरी की गई थी.

अन्य समाचार