इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के कारण आज देश में सोने की कीमतें में कमी देखने को मिली है। इसके तहत एमसीएक्स पर अक्तूबर की सोने की वायदा कीमत 0.14 प्रतिशत की कमी के साथ 52,175 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। तीन दिनों में दूसरी बार सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
वहीं चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिला है। एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमत में 0.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे चांदी भाव 67050 रुपए प्रति किग्रा पहुंच गया है। वैश्विक बाजारों में हालांकि सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आगामी समय में सोने की कीमतों में इजाफा हो सकता है।