कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 66,999 नए संक्रमित मिले हैं और 942 की मौत हुई है.
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23,96,638 हो गई है और अबतक 47,033 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,53,622 एक्टिव केस हैं और 16,95,982 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 4 लाख 70 हजार को पार कर गया है, वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 45 हजार 923 हो गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
Total cases in the police force stand at 11,773, out of which 9,416 have recovered and 2,233 are active cases: #Maharashtra Police pic.twitter.com/AazWLLlZHx
- ANI (@ANI) August 13, 2020
- ANI (@ANI) August 13, 2020 देश में पिछले 24 घंटे में 66,999 नए संक्रमित मिले हैं और 942 की मौत हुई है. देश में पीड़ितों की संख्या 23,96,638 हो गई है और अबतक 47,033 मौतें हुई हैं. फिलहाल 6,53,622 एक्टिव केस हैं और 16,95,982 लोग रिकवर हो चुके हैं. The #COVID19 tally rises to 23,96,638 including 6,53,622 active cases, 16,95,982 discharged & 47,033 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/pZqVRf5uJR - ANI (@ANI) August 13, 2020 मिजोरम में कोरोना पीड़ितों की संख्या 649 हो गई है जिसमें 319 एक्टिव केस है. - ANI (@ANI) August 13, 2020 बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 3,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,553 हो गई. राज्य में अब तक 60,068 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 3,741 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 90,553 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,029 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 60,068 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66़ 33 प्रतिशत है. मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या साढ़े 41 हजार को पार कर गई है. वहीं अब तक 1048 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में 870 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज 169 इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 9069 हो गई है. वहीं भोपाल की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और 91 नए मरीज मिले हैं. इस तरह यहां कुल मरीजों की संख्या 7961 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत होने से कुल मौतों का आंकड़ा 1048 हो गया है. इंदौर में अब तक 337, भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटों में 643 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं. अब तक 31 हजार 239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 9317 मरीज हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 13, 2020
The #COVID19 tally rises to 23,96,638 including 6,53,622 active cases, 16,95,982 discharged & 47,033 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/pZqVRf5uJR
- ANI (@ANI) August 13, 2020
- ANI (@ANI) August 13, 2020