Delhi-NCR में कई घंटों से जारी बारिश से मौसम सुहाना, अगले 7 दिन जमकर होगी बरसात

दिल्ली-एनसीआर में रहनेवालों के लिए आज मौसम (Rain in Delhi) शानदार है. रात को हुई बारिश सुबह भी जारी है, अब पिछले कई घंटों से बारिश हो रही है. इससे गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ मौसम भी सुहाना हो गया. मौसम विभाग (IMD) ने सुबह की करीब दो घंटे लगातार बारिश का अनुमान लगाया था और ऐसा ही हुआ. राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में जमकर बारिश हुई. कहीं-कहीं इस बारिश की वजह से जलभराव और जाम की दिक्कतों से भी दो-चार होना पड़ा.

पूरे एनसीआर में हुई बारिश मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रोहतक, गुरुग्राम और मानेसर में सुबह 10 बजे तक बारिश होगी. यह नीचे दिया वीडियो देखिए, यह गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे का है. खूब बारिश हुई.

India Meteorological Department has predicted "generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers" in the district today. pic.twitter.com/SgT0fSrtwS
- ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2020
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Prediction) की मानें तो दिल्ली में अगले सात दिन बारिश ((Delhi Weather News) होती रहेगी. इसमें 13 यानी आज और 14 यानी शुक्रवार को तेज बारिश (Rain in Delhi) का अनुमान लगाया गया है. वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवास से लेकर 17 अगस्त तक हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं 18 और 19 अगस्त को भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर के अलावा मौसम विभाग ने सुबह उत्तराखंड के देहरादून में भी हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी. वहां सुबह-सुबह धुंध की हल्की चादर से आसमान ढक गया था.

India Meteorological Department has predicted "partly cloudy sky with possibility of heavy rain or thunderstorm" in the district today. pic.twitter.com/RpNZz2HeR6
- ANI (@ANI) August 13, 2020
दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव की दिक्कत जैसा की हरबार की बारिश में होता है. दिल्ली की सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे जलभराव और फिर जाम की समस्या होने लगती है. इसबार भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये द्वारका से कुछ तस्वीरें आईं, जहां पानी भर गया था. हालांकि, इसबार मिंटो ब्रिज नहीं डूबा. कुछ दिन पहले वहां बारिश से इतना पानी भर गया था कि एक शख्स की वहां डूबने से मौत तक हो गई थी.

- ANI (@ANI) August 13, 2020

अन्य समाचार