कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 60,963 मामले सामने आए हैं, वहीं 834 लोगों की मौत हुई है.
देश में अब कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 23,29,639 तक पहुंच गए हैं. जिसमें 643,948 एक्टिव केस हैं जबकि 16,39,600 रिकवर हो चुके हैं, साथ ही 46091 मौतें अब तक कोरोनावायरस के चलते हो चुकी हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 4 लाख 70 हजार को पार कर गया है, वहीं मौतों की संख्या 7 लाख 45 हजार 923 हो गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) August 13, 2020