जागरण संवाददाता, भभुआ: जिले के किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन के लिए मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिए डीएम पूरी तरह से सजग हैं। डीएम के निर्देश पर पूर्व में खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जांच को लेकर तीन स्तरीय टीम का गठन किया जा चुका है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीएओ ललिता प्रसाद के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जिसमें कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करते तो नहीं पाया गया, लेकिन विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दुकान पर खाद की उपलब्धता का बोर्ड, खाद का रेट सहित अन्य सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन करते नहीं पाए गए। ऐसे दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और तीन दुकानों का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चांद प्रखंड क्षेत्र के न्यू दीपक पांडेय खाद भंडार, पटेल खाद भंडार सोनहन व राजा बाबू खाद भंडार ओदार की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। जबकि कैमूर खाद भंडार मोहनियां, बजरंग ट्रेडर्स चैनपुर, जय मां दुर्गा खाद भंडार चैनपुर सहित 16 दुकानदारों से शो कॉज किया गया है। इस संबंध में डीएओ ने कहा कि जिले में डीएम के निर्देश पर पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। सभी टीमें लगातार दुकानों का अनुश्रवण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भारी गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार को जेल भी भेजा जाएगा।
लापरवाही बरतने के मामले में डीएम ने नौ बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस