रोहतास। नटवार थाना क्षेत्र के देवढ़ीया टोला पर मंगलवार की रात एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका संगीता देवी 30 वर्ष उपेन्द्र चौधरी की पत्नी बतायी जाती है। इस संबंध में मृतका के पिता ने पति के दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंध का विरोध करने पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता कैथहरकला (धनसोईं) निवासी छोटेलाल चौधरी ने अपने प्राथमिकी संबंधी आवेदन में आरोप लगाया है कि उपेन्द्र चौधरी का एक अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध था, जिसका संगीता विरोध कर रही थी। इसे लेकर अक्सर उपेंद्र संगीता के साथ मारपीट करता रहता था। उसी विवाद को लेकर रात में उपेन्द्र एवं उसके परिवार वालों ने मिलकर मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में पति उपेंद्र चौधरी के अलावा सास एवं भाभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शव को मायके वालों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की तमाम बिदुओं पर गहन जांच कर रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
सब्जी मंडी हटाने को ले फुटपाथी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस