शाकिब विश्व स्तर के खिलाड़ी, लय में जल्दी लौटेंगे : डोमिंगो

ढाका, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को भरोसा है कि शाकिब अल हसन एक बार जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे तो उन्हें लय में आने में समय नहीं लगेगा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शाकिब का प्रतिबंध 29 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और वह इसके तुरंत बाद बांग्लादेश टीम में वापसी कर सकते हैं।
बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा लगभग तय है और शाकिब का इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलना तय है।
वेबसाइट ने डोमिंगो के हवाले से लिखा है, हमें उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी फिट हैं। हां फिटनेस को लेकर उनको कुछ पैमाने मानने होंगे। हमें शाकिब के लिए कुछ गेम टाइम का इंतजाम करना होगा, साथ ही बाकी खिलाड़ियों के लिए भी।
उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिना किसी तरह का क्रिकेट के वापसी करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमें उनके लिए कुछ मैच के मौके बनाने होंगे। वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और लय में जल्दी वापसी करेंगे, लेकिन फिटनेस एक अहम चीज है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार