पेट दर्द की समस्या बार-बार करती है परेशान, अपनाए ये अचूक घरेलू नुस्खा

लखनऊ: आज की लाइफ स्टाइल को देखते हुए कई समस्या बड़ी आम होती जा रही है, जैसे मोटापा सर दर्द और पेट दर्द बेहद आम हो गया है। लेकिन रोज़मर्रा की लाइफ मे इस मौसम मे पेट का डीआरडी ज्यादा परेशान करता है इस पेट दर्द का मुख्य कारण बनता हैं गलत खानपान।

गलत खानपान की वजह से पेट में जलन, अपच या कब्ज भी होने लगती हैं जो कि पेट दर्द का कारण बनती हैं। पेट दर्द में होने वाली असहनीय पीड़ा के चलते रात को नींद लेना भी दूबर हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बनी एक दवाई लेकर आए हैं जो मिनटों में पेट का दर्द दूर करेगी और आपको राहत दिलाएगी।
आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

अन्य समाचार