बारिश में बढ़ती बालों में डैंड्रफ की परेशानी, आप इन घरेलु उपायों से पाएं छुटकारा

जयपुर।बारिश के मौसम त्वचा और बालों संबंधी परेशानियां अधिक बढ़ जाती है।इस मौसम में बालों को आवश्यक पोषण ना मिलने के कारण बालों की जड़े कमजोर हो जाती है और इससे बालों का टूटना, झड़ना व दो मुंहे बाल होना जैसी समस्या होने लगती है।इसके अलावा बारिश के मौसम बरसात में भींग जाने के कारण बालों में डैंड्रफ होने की परेशानी भी शुरू हो जाती है।

इसके कारण बालों में खुजली, जलन होने के साथ बाल रूखें और बेजान होकर गिरने लगते है।ऐसे में बारिश में बढ़ती बालों में डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ खास घरेलु उपायों का इस्तेमाल कर सकती है।डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए आप घर पर सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकती है।
सेब के सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड स्कैल्प पर फंगस को बनने से रोकता है।इसके लिए आप सेब के सिरके को पानी में मिला कर अपने बालों की जड़े से मसाज करें और कुछ देर बाद साफ पानी से अपने बालों को धो लें।इससे कुछ दिनों में बालों में होने वाली डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जायेंगी।
नींम में एंटी-बैक्ट्रीरियल, एंटी-फंगल के गुण पाएं जाते है जो हमारी त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के साथ बालों में डैंड्रफ की समस्या को भी कम करने में मदद करते है।इसके लिए आप नींम की कुछ पत्तियों को पीस कर उसका पेस्ट बना कर अपने बालों में लगाएं।
प्रतिदिन नींम के पेस्ट का इस्तेमाल बालों में लगाने से रूसी, जलन, खुजली और डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिलता है।इसके अलावा ऐलोवेरा जेल हमारे बालों में होने वाली डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने में मदद करता है।इसके लिए आप ऐलोवेरा से जेल निकालकर अपने बालों में लगाए और कुछ देर बाद साफ पानी से अपने बालों को धो ले।

अन्य समाचार