घर के कामकाज से आपको अब थोड़ा वक्त मिलने लगा है । आप सोशल होना चाहती है । लोगों से घुलना मिलना चाहती है । खाली समय का उपयोग करना चाहती है और आपने किटीज्वाइन करने की ठानी है । आपका आइडिया बहुत अच्छा है । किटी पार्टी से न केवल सामाजिक मेल जोल बढ़ता है बल्कि कुछ नया सीखने को भी मिलता है । कुछ बातें यदि आप ध्यान रखे तो आप सफल किटी मेम्बर बन सकती हैं - किसी पार्टी का आयोजन करने से पूर्व लाॅटरी सिस्टम से नाम निकालना चाहिए । इससे चयनित महिला किटी पार्टी की तैयारियां इत्मीनान से कर पाती है तथा इससे रोचकता भी बनी रहती है ।
किटी-मनी या मासिक दिये जाने वाली राशी आप सहजता से हर माह दे पायेगी इससे पहले आशवस्त हो लें ।
किटी पार्टी का माहौल- हल्का फुल्का ही बना रहे, तभी इसका मजा है और इसके लिए जरूरत है एक सुचारू व्यवस्था की ।
पार्टी शुरू करने से पहले मेहमानों की लिस्ट बनाएं और उसी के अनुसार बैठने की व्यवस्था करें ।
खाने की चीजों का प्रबन्ध भी संख्या अनुसार करें । खाने में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को मेहमानों के आने से पहले ही साफ करके रख लें । इससे आपको सुविधा रहेगी । आप चाहे तो रेस्टोरेन्ट भी बुक करवा सकती है । उसमें स्वयं की कोई टेन्शन नहीं रहती।
किटी पार्टी सभी मेम्बरस के आर्थिक स्तर व सामाजिक स्तर को ध्यान में रखकर आयोजित करें ।
आपके अनावश्यक शो आॅफ से अन्य सदस्यों को ठेस पहुॅच सकती है या उन्हें नीचा देखना पड़ सकता है ।
थीम चुन के पार्टी आयोजित करने से मजा दोगुना हो जाता है ।
यदि आप होस्ट है तो पहले ही सब तैयारी कर लीजिए ताकि मेहमानों को ढंग से अटैण्ड कर पाए ।
किटी पार्टी एन्जायमेन्ट के लिए होती है, स्पर्धा में भाग लेने के लिए नही ।
पार्टी की सरसता भंग न हो । इसके लिए हल्के फुल्के गेम्स खेले । एक महिला को निर्णायक बना दे ।
आपके गेम्स में सरप्राईज तत्व हो, तो आनन्द और बढ़ जायेगा । गेम्स में विजेता को कोई विशेष उपहार दे और हारने वाले को भी निराश न करें । उसे भी केाई छोटा-मोटा उपहार दे । शेष प्रतियोगियों को सांत्वना पुरूस्कार दे, लेकिन - यह सब कुछ आपके बजट के अनुसार ही होना चाहिए ।
गेम्स मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खिलाए । आपकी कोई मित्र गेम खिलाए तो अधिक अच्छा है । गेम के नियम व खेलने का तरीका स्पष्ट हो ।
खाने के व्यंजन हट के हो या थीम आधारित हो ऐसा प्रयास करे ।
आप अपने अनुभव के आधार पर कुछ खास व्यंजन आजमाईये और अन्य महिलाओं को भी उसे बनाना बताईये ।
हर किटी पार्टी में कुछ ऐसा हो कि हर सदस्य को कुछ सीखने को मिले , तो बेहतर होगा।
आप चाहे तो अपनी किटी पार्टी में अन्य महिलाओं की मदद ले सकती है और किसी अन्य महिला द्वारा आयांेजित किटी पार्टी में स्वयं जाकर मदद कर सकती है इससे लगभग आपसी कटुता निश्चिततौर पर समाप्त हो जाऐगी ।
किटी पार्टी में जाते वक्त गुटबाजी में न फंसे । किटीपार्टी में लेगपुलिंग, बैकबाइटिंग से परहेज करे । आपकी छवि के साथ माहौल भी बिगड़ता है ।
किटी पार्टी आपके मनोरंजन के लिए है इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाए ।
आज के वक्त में कुछ देर साथ में हंसी-खुशी के पल गुजारना नियामत समझिए ।