Bangalore Violence: तोड़फोड़-आगजनी पर 110 गिरफ्तार, MLA श्रीनिवास का रिश्तेदार भी अरेस्ट

कर्नाटक में मंगलवार रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद अब पुलिस हरकत में आई है. राजधानी बेंगलुरु में हुई इस हिंसा (bangalore violence) में अब 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले विधायक श्रीनिवास मूर्ति (mla srinivas murthy) के रिश्तेदार को भी अरेस्ट कर लिया गया है. रात को हालात इतने खराब हो गए थे कि बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगाई गई थी.

विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार की पोस्ट पर भड़के लोग
दरअसल, पूरा विवाद कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति (congress mla srinivas murthy) के रिश्तेदार पी नवीन की कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुआ. इससे खफा बड़ी संख्या में लोग विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पहुंच गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की. घर के बाहर आगजनी भी की गई. यह सब शाम 7 बजे करीब शुरू हुआ और आधी रात तक चलता रहा. फिलहाल पी नवीन को धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस MLA के घर पर तोड़फोड़, पुलिस फायरिंग में दो की मौत
दो की मौत, जलीं 15 से ज्यादा कारें
इस पूरे घटनाक्रम में काफी नुकसान हुआ. पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने 15 से ज्यादा कारें फूंक डालीं. पुलिस पर भी हमला हुआ, इसमें 60 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं. पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत भी हुई है.
मस्जिदों से जुड़े लोगों ने दर्ज करवाई थी शिकायत
सारा मामला विधायक के रिश्तेदार की फेसबुक पोस्ट के बाद शुरू हुआ. इसको लेकर सद्भावना यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और अन्य मस्जिदों से जुड़े लोगों ने बेंगलुरू के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार के खिलाफ कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मामला दर्ज कराया.
विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने जारी किया था वीडियो संदेश
मामला बिगड़ता देख रात को विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने एक वीडियो के जरिए कन्नड भाषा में अपना बयान जारी किया था. टीवी9 कन्नड़ के मुताबिक श्रीनिवास मूर्ति ने कहा, 'मैं अपने मुस्लिम मित्रों से अनुरोध करता हूं कि कुछ बदमाशों की गलती के लिए लड़ाई नहीं करें. हम भाई हैं. जिसने भी गलती की है, उसे कानूनी तौर पर सबक सिखाएं. हम भी आपके साथ खड़े रहेंगे. जिसने भी गलती की है, हम उन्हें सबक सिखाने के लिए कदम उठाएंगे. मैं आप सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'
देखिए #अड़ी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर शाम 6 बजे
देखिए NewsTop9 टीवी 9 भारतवर्ष पर रोज सुबह शाम 7 बजे

अन्य समाचार