बुधवार, 12 अगस्त यानी आज वैष्णव जन जन्माष्टमी मना रहे हैं. मुरली मनोहर, बाल गोपाल, कान्हा, रास बिहारी और न जाने कितने नाम और उनकी उतनी ही लीलाएं. भगवान कृष्ण की यही तो महिमा है. जन्माष्टमी पर कन्हैया की आरती का भी बड़ा महत्व है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान की आरती लेने से सारे विघ्न दूर किए जा सकते हैं. भगवान कृष्ण की आरती के बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है.