Happy Birthday Sara: आखिर क्या है सारा अली खान की इस फ्लॉलेस खूबसूरती का राज, जानें उनका ब्यूटी सीक्रेट

Happy ☀️Day ?#sundaze #sundayfunday

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jul 26, 2020 at 5:53am PDT
कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लेंसारा के मुताबिक पानी पीने से हमारी बॉडी और स्किन दोनों हाइड्रेट रहती है और शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं जिससे फेस पर किसी भी तरह के पिंपल्स या दाग-धब्बे नजर नहीं आते हैं. पानी पीने के साथ ही नींद भी बेहद जरूरी होती है. अगर आपकी नींद पूरी नहीं होगी तो उसका असर भी आपकी स्किन और फेस पर साफ नजर आएगा. इसलिए सारा की मानें तो अपनी नींद से समझौता बिल्कुल न करें और हर रात कम से कम 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें. इसके अलावा सोने से पहले मेकअप रिमूव करना भी बेहद जरूरी होता है. अगर आप मेकअप के साथ ही सो जाएंगे तो स्किन पर पिंपल्स और ऐक्ने होने का खतरा बना रहता है. साथ ही उम्र से पहले झुर्रियां भी नजर आने लगती हैं.
Happy Sunday ??‍♀️??? #sundayfunday #sunnyday #sunnysunday If only peace, serenity and green truly made you wiser.. ?☮️????‍♀️ but at least I got the day right ??‍♀️ this time...
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Aug 2, 2020 at 1:35am PDT
फेस पर फ्रूट मास्क लगाएं इसके अलावा सारा अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज भी करती हैं और इसके लिए वो शीट मास्क का इस्तेमाल करती हैं. सारा कहती हैं स्किन को मिनटों में हाइड्रेट करने का सबसे बेस्ट तरीका है शीट मास्क. सारा अपनी स्किन को क्लीन और क्लियर रखने के लिए फेस पर फ्रूट मास्क लगाती है, बादाम और शहद लगाती हैं और बालों में प्याज का इस्तेमाल करती हैं. सारा की मानें तो खूबसूरत स्किन आपको तभी मिलेगी जब आप हर दिन कम से कम 15 मिनट का टाइम अपनी स्किन को दे सकेंगे और उसका खास ख्याल रख सकेंगे. function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News18 Hindi

अन्य समाचार