चैनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद निवासी प्रभावती कुंअर पति स्व. विलायती साह ने एसपी दिलनवाज अहमद के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। चैनपुर थाना में दिए गए आवेदन में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत की गई है। दिए गए आवेदन में प्रभावती कुंअर ने बताया है कि 30 जुलाई 2020 को गांव के कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति कुश पांडेय, मुन्नर पांडेय, झुन्नर पांडेय सहित दर्जनों लोगों के द्वारा घर में घुसकर इनके साथ एवं इनके पुत्रों के साथ मारपीट की गई। जिसमें यह एवं इनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए एवं निर्माणाधीन घर को आरोपियों के द्वारा तोड़ दिया गया। दरवाजे के पास गली में खड़ी बाइक को ईंट पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी सूचना इनके द्वारा चैनपुर थाना पहुंच कर दी गई। थानाध्यक्ष के कहने पर इनके द्वारा मामले से संबंधित आवेदन भी दिया गया। लेकिन बिना कुछ कार्रवाई किए हुए थानाध्यक्ष के द्वारा दूसरे दिन बुलाकर समझौता करवाने का दबाव बनाकर समझौता पत्र पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया गया। दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला के द्वारा थानाध्यक्ष का विपक्षी दल से मिलीभगत की बात बताई गई है। उक्त मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने चैनपुर थाने में आवेदन की प्रति भेजते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से मिले निर्देश के आलोक में एएसआइ दिवाकर गिरी से मामले की जांच कराई जा रही है। उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस