राहत इंदौरी का यूं चला जाना, सोशल मीडिया पर लोगों की आंखें कुछ यूं हुईं नम

देश और दुनिया के जाने माने शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का आज दोपहर दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिलने पर उनको इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत के बेटे सतलज ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी है. राहत इंदौरी की मौत की खबर सुनकर देश में शौक की लहर दौड़ गई है. देश भर के नेता, अभिनेता, राजनेता और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि (Tribute) दे रहे हैं.कांग्रेस के पूर्व ध्यक्ष राहुुल गांधी ने राहत इंदौरी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी है. राहुल ने लिखा, ' अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...' अलविदा, राहत इंदौरी साहब. &dhapos;अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...&dhapos;अलविदा, राहत इंदौरी साहब।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस अंदाज में डॉ. राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020 डॉ. कुमार विश्वास ने लिखा, अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझको, वहां पे ढूंढ रहे हैं जहां नहीं हूं मैं. उन्होंने लिखा, 'मेरे सफर और काव्य-जीवन के ठहाकेदार किस्सों का एक बेहद जिंदादिल हमसफर हाथ छुड़ा कर चला' &dhapos;अजीब लोग हैं,मेरी तलाश में मुझको,वहाँ पे ढूँढ रहे हैं, जहाँ नहीं हूँ मैं...!&dhapos;#RahatIndori  https://t.co/57pqyeyqal — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2020 भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा ये बेहद दु:खद खबर है कि देश और दुनिया में 'इंदौर' की पहचान बनाने वाले मेरे मित्र राहत इंदौरी जी का निधन हो गया. ये बेहद दु:खद खबर है कि देश और दुनिया में 'इंदौर' की पहचान बनाने वाले मेरे मित्र राहत इंदौरी जी का निधन हो गया। उनकी शायरी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था! वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे! लेकिन, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया!ॐ शांति!#RahatIndori— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 11, 2020 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'देश ने एक प्रतिष्ठित शायर खो दिया. राहत इंदौरी जी देश भक्त और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे. Urdu poet Rahat Indori passes away aged 70, had tested positive for coronavirus https://t.co/quEJmQPM2I-via @inshorts देश ने एक प्रतिष्ठित शायर खो दिया। राहत इंदौरी जी देश भक्त और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं उन्हें जन्नत नसीब हो।— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 11, 2020

&dhapos;अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...&dhapos;
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
&dhapos;अजीब लोग हैं,मेरी तलाश में मुझको,वहाँ पे ढूँढ रहे हैं, जहाँ नहीं हूँ मैं...!&dhapos;#RahatIndori  https://t.co/57pqyeyqal
ये बेहद दु:खद खबर है कि देश और दुनिया में 'इंदौर' की पहचान बनाने वाले मेरे मित्र राहत इंदौरी जी का निधन हो गया। उनकी शायरी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था! वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे! लेकिन, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया!
Urdu poet Rahat Indori passes away aged 70, had tested positive for coronavirus https://t.co/quEJmQPM2I-via @inshorts

अन्य समाचार