50 फीसदी लड़कियों में डिप्रेशन की वजह है सोशल मीडिया

आज के युग में ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जिसके पास स्मार्टफोन न हो और जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क इस्तेमाल न करता हो।

आमतौर पर लोग हर 10 मिनट में अपना फोन चेक करते हैं। वहीं लड़कियां सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वक्त बिताती हैं जिसकी वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि रिसर्च से साबित हुआ है।
दरअसल यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) की यवोन्ने केली की अगुवाई में शोधकर्ताओं ने 14 साल की उम्र के करीब 11,000 लोगों को शामिल किया। इस शोध से पता चला कि करीब 50 फीसदी लड़कियां जो सोशल मीडिया पर एक दिन में 4-5 घंटे से ज्यादा समय बिताती हैं, उनमें अवसाद के लक्षण पैदा हो जाते हैं। वहीं यह दर लड़कों में कम है उनका प्रतिशत 15 फीसदी है।
वहीं 'गार्जियन' ने वेस्ली के बयान के हवाले से कहा कि शोधकर्ता अभी निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से मानसिक स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है, लेकिन साक्ष्य इसी दिशा में संकेत देना शुरू कर चुके हैं।

अन्य समाचार