आप भी कोहनियां के कालेपन से परेशान हैं तो आप इस तरह से कोहनियों का कालापन दूर कर सकते हैं। कोहनियों पर जम डैड स्किन को साफ न किया जाए तो इनको बाद में साफ करना मुश्किल हो जाता है।
कई बार पार्टी या ऑफिस में स्लीवलैस कपड़े पहनने पर दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप ये टिप्स यूज कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री: एक टीस्पून ऑलिव ऑयल, दो टेबलस्पून शहद, आधा नींबू का रस, एक टीस्पून बेकिंग सोड़ा
ऐसे कीजिए यूज : आप सबसे पहले सारी सामग्री को एक बाउल में डाल कर मिक्स कर लीजिए। अब इसे घुटनों और कोहनियों पर लगाना चाहिए। इस मिश्रण को रात को सोने से पहले लगाना चाहिए और रात भर लगा रहने दीजिए।
कोहनियों और घुटनों को कॉटन के कपड़े से साथ कवर कर लीजिए। सुबह इसे गुनगुने पानी के साथ साफ कर लीजिए। साफ करने के बाद इस पर नारियल का तेल लगा लीजिए। इस प्रक्रिया को माह में तीन 3 बार करना चाहिए। कोहनियोें और घुटनों का कालापन दूर होगा।