रामगढ़। झारखंड के घाटशिला में रामगढ़ के रहने वाले हवलदार धर्मेन्द्र सिंह की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई। धर्मेन्द्र जैप के हवलदार थे। वे घाटशिला उपकारा में तैनात थे। ड्यूटी को लेकर हुई बकझक में उनके साथ सुरक्षा में तैनात सिपाही ने कुदाल से सिर पर प्रहार कर दिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी रास्ते में मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले सिपाही को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी शिवमंगल सिंह के बड़े पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह झारखंड राज्य में जैप में हवलदार के पद पर तैनात थे। सोमवार की रात गार्ड की ड्यूटी में लगे मनीष कुमार नाम के सिपाही से किसी बात को लेकर उनकी बकझक हुई। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बगल में रखे कुदाल से हवलदार पर अचानक हमला कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। धर्मेंद्र पिछले दो वर्षो से उपकारा घाटशिला में सुरक्षा में तैनात थे। हवलदार की मौत की घटना की जानकारी देते हुए घाटशिला के भलभुनगढ़ थानाध्यक्ष संतन कुमार तिवारी ने बताया कि हवलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह उपकारा घाटशिला में सुरक्षा में तैनात थे। ड्यूटी पर तैनात सिपाही मनीष कुमार ने कुदाल से हवलदार पर हमला कर दिया। सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर बड़ौरा में जैसे ही यह खबर आई, उनके परिवार में कोहराम मच गया। घर के परिजन व साथ में गांव के कुछ लोग घाटशिला पंहुच गए हैं। गांव में मातम छा गया है।
आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस