जन्माष्टमी के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

इंटरनेट डेस्क। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 1,317 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जबकि एक किग्रा चांदी भी 2,943 रुपए सस्ती हो गई है।


विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए में आई मजबूती के कारण घरेलू बाजार में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। उम्मीद जताई जा रही है आगामी समय में सोने की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 56,080 रुपए से गिरकर 54,763 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई है। वहीं दिल्ली में चांदी के दाम 76,543 रुपए से गिरकर 73,600 रुपए प्रति किग्रा हो गए हैं।

लोगों के पास अब सस्ता सोना-चांदी खरीदेने का अच्छा मौका है। गौरतलब है कि इस बार देशभर में दो दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी का त्योहार कल भी देश के कई हिस्सो में मनाया जाएगा।

अन्य समाचार