किशोरों और नौजवानों या किसी भी आयु के लोगों बीच आकस्मिक संभोग उस यौन सम्बंध को कहते हैं जिसमें किसी स्नेह भाव या लम्बे समय के रिश्ते की आस के बिना लोग इस प्रक्रिया का भाग बनते हैं।बदलते समय के साथ लोग सेक्स (Sex) पर भी खुलकर बातें करने लगे हैं. अक्सर लड़के इसपर बात करने से शर्माते थे. लेकिन अब यह आम हो गया है. साथ ही इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहता है. इसको काफी इंट्रेस्ट (Sex Story) के साथ पढ़ते हैं. क्या आपको पता है सेक्स की ऐसी ही बातें जिनके बारे में लड़के सोचकर भी डरते हैं. लेकिन कुछ लड़कें इस बारे में खुलकर बातें करते हैं. कंडोम भूल गए तो इसके लिए सामने वाले से कैसे पूछें? हर किसी के जेहन में 'सेफ सेक्स' चलता रहता है. इस बारे में जानते हैं और समझते भी हैं, लेकिन इसे कैरी करने में संकोच करते हैं. इसके साथ ही इन्हें इस बात का भी डर होता है कि अगर ये कंडोम भूल गए तो इसके लिए सामने वाले से कैसे पूछें? लड़कों का सबसे बड़ा डर यही होता है कि अगर वे पार्टनर को बेड पर संतुष्ट नहीं कर पाए तो क्या होगा. आप समझ सकते हैं कि हम क्या कहना चाह रहे हैं? प्राइवेट पार्ट वर्क नहीं किया तो क्या होगा इस सबके बाद आता है, इनका वो डर जिसे लेकर हर लड़का घबराता है. हर लड़के को यह डर होता है कि कहीं उनके प्राइवेट पार्ट वर्क नहीं किया तो क्या होगा. लड़की इस पर क्या सोचेंगी. कई बार सेक्स के दौरान कई ऐसी चीजें हो जाती है जिनकी वजह से आप शर्मिंदगी महसूस करते हैं. फार्ट होना इसी का एक हिस्सा है. अंडरवियर्स को लेकर सिर्फ लड़कियां अवेयर होती हैं ऐसा सोचते हैं तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लड़के भी इसे लेकर बहुत परेशान रहते हैं.