अपने डांस से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया है. सपना चौधरी के इस वीडियो डांस को इस कदर पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 83 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सपना चौधरी का वायरल हुआ यह वीडियो स्टेज शो लाइव का है, जहां दर्शक उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए हैं. सपना चौधरी के इस धमाकेदार डांस को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है.
देसी अंदाज में अपने डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने 'कबूतरी' (Kabootri) पर जबरदस्त डांस किया है. यू-ट्यूब पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हरियाणवी गाने 'कबूतरी' को राज मवार ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अकाश जांगड़ा और म्यूजिक वराज बंधु ने दिए हैं.
देखें सपना चौधरी के वायरल हो रहे डांस
बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बीच सपना चौधरी के नए गाने और स्टेज शो की रफ्तार रुक गई है. हालांकि, बीते दिनों सपना चौधरी का 'जबेली' गाना रिलीज हुआ था, जिसे लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया. सपना चौधरी के गाने और स्टेज शो के डांस यू-ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं. इसलिए आये दिन उनके गाने या डांस वीडियो ट्रेंड करते हैं. सपना चौधरी के डांस को देश भर के उनके फैन फॉलोइंग पसंद करते हैं.