बदल जाती है मैरिड लाइफ एक जीन की वजह से

जब तक शादी नहीं होती है तब तक हर रिलेशनशिप अच्छा चलता है लेकिन जैसे ही शादी हो जाती है लोगों के रिश्ते में एक समय के बाद दूरियां और दरार आने लगती हैं. इस बात का पता लगाने के लिए हालहि में अमेरिका में रिसर्च किया गया और पता लगाया कि आखिर हर दूसरे कपल के बीच तनाव और नोकझोंक की स्थिति क्यों पैदा हो जाती है.

इसके लिए शोधकर्ताओं ने मैरिड लाइफ में झगड़ों के लिए जींस भी एक सीमा तक जिम्मेदार हैं. क्योंकि यही जीन आपको मैरिड लाइफ में खुश रहने और हमारे शरीर को रंग रूप, और बर्ताव की भूमिका के बारे में बताते हैं.
मैरिड लाइफ के लिए जिम्मेदार है एक जीन
दरअसल अमेरिका में किए गए इस रिसर्च में 1000 करोड़ जोड़ों को शामिल किया गया, जिनके साथ एक ही दिक्कत सामने आई कि उनके बीच झगड़े होते हैं. रिसर्च में पाया गया कि जींस में बदलाव के चलते वे लोग अपने शादीशुदा जीवन में ज्यादा खुश नहीं थे. दरअसल हमारे शरीर में OXTR(ऑक्सिटोसिन रिसेप्टर जीन) जीन नाम का एक जीन पाया जाता है. जो आपके हार्मोन पर प्रभाव डालता है. जिस वजह से आपकी लाइफ में की बदलाव आते हैं. जब यह जीन सही से काम नहीं करते हैं तो यह आपके बर्ताव पर भी असर डालते हैं. आपको तनाव पैदा होता है और आपकी खुशहाल जिंदगी में यह ग्रहण बन जाते हैं.
वहीं रिसर्च के दौरान कुछ कपल्स खुश नजर आएं जिनके अंदर OXTR नामक जीन नहीं पाया गया. यह जीन आपके लाइफ में तय करता है कि आपका शादी-शुदा जीवन खुश रहेगा या नहीं.
ं-
मिट्टी खाने की आदत दूर होगी चुटकियों में आपके बच्चे की

अन्य समाचार