नेपाल में घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक

काठमांडू, 11 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को भी इसी अवधि तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालयीन राष्ट्र में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को यह निर्णय लिया गया। हालांकि देश में 4 महीने से लागू लॉकडाउन को 22 जुलाई को हटा दिया गया था।
इससे पहले 20 जुलाई को नेपाल की कैबिनेट ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को 17 अगस्त से फिर से शुरू करने का फैसला किया था। जबकि नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ानों को निलंबित करने की सिफारिश की थी।
अब सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों और काठमांडू घाटी में लोगों की आवाजाही पर सख्त निगरानी लागू करने का भी निर्णय लिया है।
बता दें कि मंगलवार तक नेपाल में 79 मौतों के साथ कुल 23,310 कोरोनावायरस मामले सामने आ चुके हैं।
-आईएएनएस
एसडीजे/जेएनएस

अन्य समाचार