मुंबई में शुरुआत से ही धारावी कोरोना का हाॅटस्पाॅट बना हुआ था। लेकिन बीएमसी को अब यहां पर कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफलता मिल गई है। पहले की अपेक्षा अब यहां पर कोरोना के नए केस आने का आंकड़ा कम हो गया है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी खासा कम हो गया है।
जुलाई में यहां पर कोरोना की वजह से लोगों की मौत हो रही थी, पर 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक यहां पर कोरोना के कारण किसी की भी मौत नहीं हई है।
कोरोना का पहला रोगी 1 अप्रैल को धारावी में पाया गया था और उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद, विभिन्न उपायों जैसे निवासियों के डोर-टू-डोर चेक-अप, निजी डॉक्टरों और नगरपालिका अस्पतालों, मोबाइल क्लीनिकों, चेक-अप शिविरों आदि में चेक-अप शुरू होने के कारण धारावी में रोगियों की संख्या नियंत्रण में आ गई।
: मीरा-भायंदर में सोमवार को COVID-19 के 131 नए केस, 5 की मौत
धारावी में अब तक 2617 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें से 2271 मरीज ठीक हुए हैं। 256 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से अप्रैल में 67 और मई में 154 मरीजों की मौत हुई। लेकिन जून में मरने वालों की संख्या घटने लगी। जून में 31 और जुलाई में 7 लोग इस बीमारी से मरे। अगस्त में अब तक धारावी में एक भी मरीज की इस बीमारी से मौत नहीं हुई है। वर्तमान में धारावी में 88 सक्रिय मरीज हैं।
: अस्पताल से घर पहुंचे संजय दत्त