पिपरिया के ग्रामीण ने सादा कागज पर अंगूठा लगवाने का थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप
बोले थानाध्यक्ष क्षेत्र के कुछ दलाल किस्म के लोगों के इशारे पर ग्रामीण ने मनगढंत आवेदन दिया
संवाद सहयोगी, लखीसराय : पिपरिया थाना क्षेत्र के तिरासी पिपरिया निवासी स्व. रामेश्वर साव के पुत्र उचित साव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पिपरिया थानाध्यक्ष पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है। घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते हुए सादा कागज पर अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। कहा गया है कि 06 अगस्त की सुबह करीब छह बजे पिपरिया थानाध्यक्ष एक पुलिस कर्मी के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की। उसके बाद पकड़कर थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। थाना में पूर्व से ही क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी बैठा हुआ था। उक्त अपराधी के कहने पर थानाध्यक्ष ने लाठी-डंडा एवं लात-घूंसे से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की अवस्था में ही थानाध्यक्ष द्वारा सादा कागज पर उसके अंगूठे का निशान लेकर उक्त कागज अपराधी को सौंप दिया। उचित साव ने पुलिस अधीक्षक से थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखकर सत्यता की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। घटना का कारण है कि पूर्व से आम रास्ता रहने के बावजूद संबंधित अपराधी उसकी खरीदगी जमीन के बीचोंबीच रास्ता बनाना चाहता है। इधर पिपरिया थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने उचित साव के आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि अपने पुत्र के साथ मिलकर उचित साव अपने ही सहोदर भाई की पत्नी के साथ गाली-गलौज कर रहा था। शिकायत मिलने पर उचित साव को थाना लाया गया। उस समय थाना पुलिस कर्मी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। क्षेत्र के कुछ दलाल किस्म के लोगों के इशारे पर उचित साव उनपर गलत आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने से सत्यता का पता लगाया जा सकता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस