बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में उच्चकों का मनोबल काफी बढ़ गया है। इस बात की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब नगर के कॉलेज गेट के समीप बाइक सवार उचक्कों ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया और आराम से भाग निकले। बाद में पीड़ित युवक चंद्र प्रकाश चौबे ने इस बात की सूचना नगर थाने को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि रविवार की दोपहर वह कॉलेज गेट से अपने घर सुमेश्वर स्थान पैदल जा रहा थे, इसी बीच डीएम आवास के समीप उनका फोन बजने लगा। उन्होंने फोन उठाया तथा बातें करते हुए घर की तरफ चल दिए। इसी बीच डीएम आवास के समीप एक बाइक से दो अपराधी आये और उनका मोबाइल छीनकर नया बाजार की तरफ ले भागे। जब तक चन्द्र प्रकाश चौबे शोर मचाते तब तक वे गायब हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
गांव हो या शहर, हर तरफ छाया कोरोना का कहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस