रोहतास। पिछले दो माह से पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार चल रहे दो शराब धंधेबाज आखिरकार रविवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों को उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व शराब बेचने की मिली गुप्त सूचना पर तिलौथू उत्तरपट्टी निवासी रंजीत चौधरी एवं मिथुन पासवान के घर पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। पुलिस की भनक लगते ही दोनों शराब छोड़ घर की छत फांद कर भागने में सफल हो गए थे। तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। उनके घर आने की मिली सूचना पर रात में दोनों के घर पर छापेमारी की गई और उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस