कोरोना से जंग जीते एक्टर सतीश शाह

मुंबई.कोरोना वायरस फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स को अपना शिकार बना चुका है. हालांकि अच्छी खबर ये भी है कि अब तक जितने भी स्टार्स इस वायरस की चपेट में आए, कोरोना को मात देते जा रहे हैं. अब हाल ही में खबर आई है कि मशहूर एक्टर सतीश शाह जो बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, ठीक होकर अपने घर वापस आ गए हैं. फिल्म और टीवी के मशहूर एक्टर सतीश शाह जुलाई के महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें 20 जुलाई को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि अब सतीश इस महामारी से जंग जीत चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर लौट आए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें 28 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद उन्हें 11 अगस्त तक खुद को क्वारंटाइन रखने का फैसला लिया था. दरअसल सतीश शाह जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद 20 जुलाई को अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. हालांकि, अब एक्टर इस महामारी को मात दे चुके हैं और अस्पताल से घर भी लौट आए हैं. हाल ही में उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद 28 जुलाई को उन्हें डिस्टार्ज कर दिया गया था. हालांकि सुरक्षा कारणों से सतीश शाह ने 11 अगस्त तक के लिए खुद को क्वारंटीन रखने का निर्णय लिया है. अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसके बाद उन्हें ट्वीट कर अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स का धन्यवाद किया था. हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी किसी से शेयर नही की थी. कामम की बात करें तो सतीश शाह 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'फिल्मी चक्कर' और 'ये जो है जिंदगी' जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 'गमन', 'उमराव जान', 'शक्ति', 'हमशक्ल्स', 'रा. वन', 'मालामाल', 'ओम शांति ओम', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मुझसे शादी करोगी' और 'फना' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

अन्य समाचार