कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़.कोरोना वायरस महामारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. उनकी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई. जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें.

अन्य समाचार