भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने की कोरोना जांच के लिए RT-PCR तकनीक की वकालत

मुंबई.महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री व भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राज्य को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच की पूर्ण क्षमता का उपयोग करना चाहिए. भाजपा नेता फडणवीस ने बड़ी संख्या में एंटीजन जांच किए जाने का भी विरोध किया. उनका कहना है कि राज्‍य में कोरोना से बचाव की रणनीति वैज्ञानिक होनी चाहिए यह सिर्फ ''आंकड़ों के प्रबंधन पर आधारित नहीं होनी चाहिए.''पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये बताया कि, " 6 अगस्त को किए गए कुल 78,711 कोविड परीक्षणों में से, 50,421 एंटीजन टेस्ट (64 फीसदी) थे और केवल 27,440 आरटी-पीसीआर (34 फीसदी) द़वारा किये गये थे जबकि 850 परीक्षण अन्य तरीकों का उपयोग करके किए गए थे. उन्होंने कहा कि एंटीजन परीक्षण की 65 प्रतिशत विफलता दर के कारण, आरटी-पीसीआर को परीक्षण के लिए सबसे उत्‍तम तरीका माना जाता है. "महाराष्ट्र में 54,000 से अधिक आरटी-पीसीआर परीक्षण क्षमता है और हमें इसका पूर्ण उपयोग करना चाहिए. हमारी COVID-19 की रोकथाम रणनीति को केवल डेटा प्रबंधन के बजाय अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. फडणवीस ने कहा कि मेरा निवेदन है कि इस रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिये. भाजपा नेता ने सिंधुदुर्ग जिले के कासल-पाडवे में SSPM मेडिकल कॉलेज और लाइफटाइम अस्पताल में COVID-19 केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि, "मुझे खुशी है कि अब कोंकण में आरटी-पीसीआर परीक्षण सुविधा उपलब्ध है."

अन्य समाचार