बक्सर : कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं, गांवों में भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करा चुका है। सिमरी प्रखंड के मझवारी पंचायत अंतर्गत धनहा गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जांच शिविर में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी लोग अपने दैनिक कार्य प्रणाली में सुधार लाने को तैयार नहीं है। बिना मास्क लगाए सड़कों पर बेवजह मटरगश्ती एवं सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं करना इनकी आदत में शुमार हो चुका है।
किसी ने ऐसे लोगों को समझाने की कोशिश भी की तो उल्टे ये उन्हें ही ज्ञान का पाठ पढ़ाने लगते हैं। इनमें नौजवानों की संख्या अधिक है। मगर उन्हें इसका तनिक भी इल्म नहीं है कि वे जो कर रहे हैं, उसका समाज पर कितना बड़ा कुप्रभाव पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह का कहना है कि प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही इलाके में संक्रमण को बढ़ावा दे रही हैं। बताते चलें कि इस वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा इलाके में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मगर लोगों पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। खासकर सिमरी, नियाजीपुर, बडका राजपुर, डुमरी आदि बाजारों में तो लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस