कोरोना संक्रमण रोकने में भारी न पड़ जाए लापरवाही

बक्सर : कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में बरती जा रही लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए। क्योंकि यह लापरवाही पब्लिक और प्रशासन दोनों तरफ से की जा रही है। यह तब जबकि कोरोना ने शहर से अपना रुख गांव की ओर कर लिया है। गांव में कोरोना संक्रमण न सिर्फ तेजी में अपना पांव पसार रहा है। बल्कि, लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। बावजूद, ग्रामीण इलाके के लोग न तो सबक लेने को तैयार हैं, न ही इससे बचाव के लिए निर्देशित उपाय अपना रहे हैं।

पंचायत स्तर पर मुखिया जी भी यह पूछने को तैयार नहीं है कि वितरित मास्क कहां गया। प्राय: सभी गांव में निर्देश के विपरीत काम किया जा रहा है। जबकि, कोरोना संक्रमण अनुमंडल के ज्यादातर गांवों में अपना पांव पसार चुका है। डुमरांव के अलावा सिमरी, चक्की, नावानगर, ब्रह्मपुर प्रखंड के गांव में गंभीर रूप से संक्रमण का दायरा फैला है। शुक्रवार को एसडीपीओ केके सिंह ने पुराना भोजपुर में शराब के लिए छापेमारी की तो सड़क किनारे लाइन होटलों में लॉकडाउन के विपरीत मछली पकाकर खाते लोग मिले। गांव में लगने वाले हॉट बाजार तथा चौपाल में लगी भीड़ कोरोना संक्रमण के खतरे और गंभीर कर रही है। ऐसे में यह चिता सभी विवेकशील से लोगों को सता रही है कि कहीं यह लापरवाही भारी न पड़ जाए।
गांव हो या शहर, हर तरफ छाया कोरोना का कहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार