कैमूर : रामगढ़ को फिर एक बार 11 सडकों का तोहफा मिला है। 20 करोड़ 40 लाख की लागत से 25.5 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेंगी। ये सड़कें तीन प्रखंड के गांवों को जोड़ेंगी। इससे रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव प्रखंड के डेढ़ दर्जन गांवों को लाभ होगा। इन सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग बनाएगा। विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत इन सड़कों के बनने से 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों की अनुशंसा उन्होंने काफी पहले ही की थी, जिसपर ग्रामीण कार्य विभाग ने पांच अगस्त को प्रशासनिक स्वीकृति दी। स्वीकृत योजनाएं राज्य कोर नेटवर्क में शामिल हैं। मोहनियां कार्य प्रमंडल के अधीन चकाचक व मजबूत सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि तीनों प्रखंडों की जिन 11 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, उनके पांच वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी निर्माण एजेंसी की होगी।
सूबे में कैमूर में पूरा हुआ सबसे पहले लक्ष्य, लगाए गए 21 लाख से अधिक पौधे यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से जिन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उससे दुर्गावती प्रखंड में कस्थरी, जेवरी, बिदपुरवा, करारी, गोरार व भदैनी गांव, नुआंव प्रखंड में चौबेपुर, लखनपुरा, तरैथा, चितामनपुर, बड्ढ़ा, गौरा व अकोल्ही तथा रामगढ़ प्रखंड में बहपुरा, डरवन, सदुल्लहपुर, इमिलियां व बालपुर के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस