रोहतास। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर वाहन चेकिग में 95 लाख 13900 रुपये जुर्माना वसूला गया। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 23 मार्च से नौ अगस्त तक चले वाहन जांच में 9881 वाहनों से उपरोक्त राशि वसूली गई। सर्वाधिक फाइन की वसूली 43 लाख 36 हजार 600 रुपये डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से वसूली गई, जिसमें डेहरी नगर थाना क्षेत्र से ही 24 लाख 67 हजार 800 रुपये वसूले गए।इसके अलावा सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से 23 लाख 43 हजार 400 व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से 28 लाख 33 हजार 900 रुपये वसूले गए । एसपी ने वाहन चालकों से अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट व मास्क का प्रयोग करने की बात कही है। अनुमंडलवार वसूला गया फाइन :
फरार चल रहे दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार यह भी पढ़ें
अनुमंडल - वाहनों की संख्या - राशि
डेहरी 4275 43,36,600
बिक्रमगंज 2977 28,33,900
सासाराम 2629 23,43,400
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस