नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में नापोली के खिलाफ गोल कर टीम को जीत दिलाई और इसके बाद भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मेसी की तारीफ की है। छेत्री ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी के साथ ट्वीट किया, मेसी। लाइव फुटबाल देखने के लिए देर तक जागना-पूरी तरह से सही रहा।
बार्सिलोना ने नापोली को 3-1 से हरा दिया। मेसी ने 23वें मिनट में गोल किया।
बार्सिलोना ने 10वें मिनट में क्लेमेंट लेग्मेंट के गोल के दम पर स्पेनिश क्लब को बढ़त दिला दी। मेसी ने फिर 23वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। मेसी ने नापोली के तीन डिफेंडरों को छकाया, इस दौरान हालांकि उनका संतुलन बिगड़ा, लेकिन वह संभलने में सफल रहे और फिर गेंद को आसानी से गोलपोस्ट में डाल दिया।
सात मिनट बाद उन्होंने एक और गोल कर दिया था लेकिन वीएआर के कारण उनका दूसरा गोल रद्द कर दिया गया। लुइस सुआरेज ने फिर पहले हाफ के अतिरिक्त समय में पेनाल्टी पर गोल कर बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल कर दिया।
लोरेंजो इनसिग्ने ने भी पहले हाफ में पेनाल्टी पर गोल कर नापोली का खाता खोला, लेकिन वो इसके बाद स्पेनिश क्लब की बारबरी भी नहीं कर पाई।
-आईएएनएस