नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

मधेपुरा। रविवार को सदर प्रखंड अन्तर्गत गढि़या स्थित मठाई नदी में डूबने से महेंद्र प्रसाद यादव(65) की मौत हो गई। वे दोपहर में खेत देखने गए थे। इसकी दौरान नदी पार करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उनके पुत्र दिलीप कुमार दीपक व भाई अनिल प्रसाद यादव ने बताया कि बरसात में नदी में पानी बढ़ जाने के कारण पानी का अंदाजा नहीं मिल पाया। वे लोग जब तक बचाने गए मौत हो चुकी थी। मुखिया अनिल अनल ने बताया कि मठाई नदी में पानी बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन से नाव की मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। फलाफल दुर्घटना हुई। वहीं भाजपा के जयशंकर कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविद कुमार अकेला ने कहा कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण दुर्घटना बढ़ रही है। इन लोगों ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा भी जल्द देने की मांग की।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार