लखनऊ. उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक आईसीयू में पहुंच गए हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने पर लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. बता दें कि 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह घर पर ही आइसोलेट थे. आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता की निगरानी में डॉक्टरों की टीम ने कानून मंत्री का इलाज शुरू कर दिया है.