बलराम जयंती पर मोदी ने किसानों को दिया तोहफा, 17000 करोड़ रुपये उनके खातों में भेजा (लीड-1)

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भगवान बलराम जयंती हल षष्ठी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक लाख करोड़ रुपये की रकम से कृषि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास करने की नई योजना शुरू कर देश के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया। इसके साथ-साथ मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की छठी किस्त के तौर पर 8.55 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 17,100 करोड़ रुपये की रकम हस्तांतरित किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा, आज हलषष्टी है, भगवान बलराम की जयंती है। सभी देशवासियों को, विशेषतौर पर किसान साथियों को हलछठ की, दाऊ जन्मोत्सव की, बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

उन्होने कहा कि इस बेहद पावन अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष फंड को लांच किया गया है। इससे गांव-गांव में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे।
पीएम-किसान सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में हस्तांतरित करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा, पलक झपकते ही पीएम-किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये सीधे-सीधे साढ़े आठ करोड़ किसानों के खाते में जमा हो गए।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई बिचैलिया नहीं है, बल्कि यह राशि सीधे किसानों के पास चली गई। मोदी ने कहा, संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वह लक्ष्य हासिल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हर किसान परिवार तक सीधी मदद पहुंचे और जरूरत के समय पहुंचे, इस उदेश्य में ये योजना सफल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। इसमें से 22 हजार करोड़ रुपये तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं।
-आईएएनएस
पीएमजे

अन्य समाचार