बिग बॉस 2020 : सलमान ने पनवेल में प्रोमो की शूटिंग की

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान विवादास्पद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के चौदहवें सीजन के साथ आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।निर्माताओं ने शनिवार को शो के पहले प्रोमो का अनावरण किया, जिसमें मेजबान सलमान खान पनवेल के अपने फार्महाउस पर खेती करते दिख रहे हैं।

इस टीजर वीडियो में सलमान यह कहते दिख रहे हैं, लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर। इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा।
शो के इस फस्र्ट लुक को देखकर उनके प्रशंसक निश्चित तौर पर काफी रोमांचित हुए होंगे।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, नए सीजन को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
किसी और ने लिखा, 2020 की सबसे अच्छी खबर। इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
बताया जा रहा है बिग बॉस 14 को 27 सितंबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि आगामी सीजन का थीम इस कोरोनावायरस महामारी पर आधारित होगा।
-आईएएनएस

अन्य समाचार