बीडीओ ने स्वच्छता परिसर को महिलाओं के सम्मान में बताया कारगर

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के रहमतपुर पंचायत के महादलित टोला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामजन्म पासवान, बीडीओ अमित कुमार एवं मुखिया पूनम देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम में महादलित परिवार को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि यह आपलोगों का शौचालय है। शौचालय का इस्तेमाल करें और इसे स्वच्छ रखें। ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार न हो। उन्होंने नवविवाहित महिला को स्वच्छता परिसर की चाभी सौंपी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान में यह कारगर साबित होगा । स्वच्छताग्रही को इसकी देखरेख के लिए निगरानी समिति का गठन करने को कहा । इस अवसर पर सरपंच धर्मेंद्र यादव , मुखिया प्रतिनिधि सुरेश मांझी, पंचायत सचिव राजनीतिक पंडित, कृषि पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद साह , कार्यपालक सहायक जुली कुमारी, लेखापाल सपना कुमारी , जयकिशेार सिंह , वार्ड सचिव अरूण सिंह ,गनोैरी दास , विकास यादव आदि उपसिथत थे।

रेलवे के दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य पूरा होने से होगा बरियारपुर रेलवे स्टेशन का विकास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार